उत्तर प्रदेशशिक्षा

PCS परीक्षा को लेकर मेरठ और मुजफ्फरनगर में यह हुई तैयारी, पहले चलेगी नमो भारत ट्रेन

मुजफ्फरनगर में 22 व मेरठ में 45 केंद्रों पर होगी परीक्षा

LP Live, Muzaffarnagar/ Meerut: यूपी-पीसीएस प्री परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा कों लेकर नमो भारत ट्रेन का संचालन सुबह 6 बजे से किया जाएगा, जबकि नमो भारत का संचालन सुबह 8 बजे से होता है। वहीं, एडीजी मेरठ डीके ठाकुर ने बताया कि जोन में पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं। सभी जगह पुलिस की निगरानी में परीक्षा होगी। पीसीएस प्री परीक्षा के लिए मेरठ में 45 केंद्र बनाए हैं। यहां पर 20693 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर में 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 10080 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिले में चार जोन और 22 सेक्ट्ररों में बांटा गया है।

इन जिलों में इतने केंद्र: पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर बुलंदशहर में 21 परीक्षा केंद्रों पर 9079 अभ्यर्थी, बागपत में 13 केंद्रों पर 5194, हापुड़ के 9 केंद्रों पर 3986, सहारनपुर के 26 केंद्रों पर 11712, और शामली के 12 केंद्रों पर 5217 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

दो पालियों में होगी परीक्षा: पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर को 2.30 से 4.30 बजे के बीच होगा। परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश होगा। पूरे प्रदेश में 1331 केंद्र पर 576154 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button