कूलर बेचने में हो रहा था खेल, 25 लाख का लगा जुर्माना
महालक्ष्मी और वीनस इंडस्ट्रीज पर मिली जीएसटी चोरी में लगा 25 लाख का जुर्माना
LP Live, Muzaffarnagar: कूलर कंपनी महालक्ष्मी प्रोडक्ट और सिस्टर कंसर्न वीनस इंडस्ट्रीज़ पर स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की। 12 घंटे से अधिक की गई जांच में करीब 1.21 करोड़ रुपये के लेनदेन में गड़बड़ी मिली। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए धनराशि राजस्व में जमा कराई।
स्टेट जीएसटी विभाग की एसआईबी विंग के जॉइंट कमिश्नर जेएस शुक्ल को सूचना मिली थी की
महालक्ष्मी प्रोडक्ट और सिस्टर कंसर्न वीनस इंडस्ट्रीज़ कूलर निर्माण का काम कर रही है। जांच के लिए उपायुक्त विवेक मिश्रा के नेतृत्व मे टीम बनाई। टीम मे बुधवार देर शाम छापेमारी की। करीब 12 घंटे से अधिक जांच के बाद सामने आया की वहां गारंटी-वारंटी कार्ड के माध्यम से माल विक्रय किया जा रहा हैं। बिल नहीं काटे जाने पर टैक्स की चोरी की गई। जॉइंट कमिश्नर जेएस शुक्ल ने बताया की 1.21 करोड़ का माल शॉर्ट पाया गया जो माल लेखा पुस्तकों के बाहर कर अपवंचन करते हुए बेंच दिया गया था। व्यापारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मौक़े पर ही 25 लाख जुर्माना जमा किया। महत्त्वपूर्ण प्रपत्रों को कब्जे मे लिया गया है।