स्कूल नही आई शिक्षिका, अनुपस्थिति लगाने में खेल
खतौली तहसील क्षेत्र के बड़सू प्राथमिक विद्यालय का ऑडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
LP Live, Muzaffarnagar। मुजफ्फरनगर के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारियों और बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ आंख मिचोली का खेल खेल रहे हैं। बिना लिखा पढ़ी के स्कूल से छुट्टी लेकर गायब रहने वाले शिक्षकों की अनुपस्थिति विद्यालय के रजिस्टर में भी नहीं चढ़ाई जा रही है। खतौली तहसील के गांव बड़सू स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक ऐसा ही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अनुपस्थित शिक्षिका को लेकर प्रधानाध्यापक और स्टाफ बात कर रहे हैं।
वायरल हो रहे ऑडियो में दो शिक्षक एक अन्य शिक्षिका के संबंध में बात कर रहे हैं कि शिक्षिका ऑनलाइन पोर्टल पर लीव एप्लीकेशन दिए बिना ही विद्यालय नहीं पहुंची और प्रधानाध्यापिका को हाफ टाइम में स्कूल आने का आश्वासन दिया गया। ऑडियो में छुट्टी पर गई शिक्षित के लिए कहा जा रहा है कि वह प्री प्लानिंग ट्रेन का रिजर्वेशन करा कर शहर से बाहर गई है। शिक्षकों का यह कारनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीएससी शुभम शुक्ला का कहना है कि मामले की जाँच कराई जाएगी।