अपराधउत्तर प्रदेश
प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी कच्ची सड़क की युवती


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के कच्ची सड़क से फरार युवक-युवती को पुलिस ने तिसंग से बरामद कर लिया, लेकिन युवती प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड गई।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सड़क में जसवंतपुरी से पांच दिन पूर्व एक युवती लापता हुई थी। पुलिस ने ग्राम तिसंग से युवक के साथ उसे सकुशल बरामद कर लिया । युवक-युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों ने दो माह पूर्व कोर्ट मैरिज कर रखी है। दोनों बालिग हैं और बिना किसी दबाव अपने विवेक से एक साथ जीवन बिताना चाहते हैं। फिलहाल युवती के परिजन समझा बुझाकर युवती को घर वापसी का प्रयास कर रहे हैं, परन्तु युवती घर वापसी को तैयार नहीं हुई और अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही।
