तहसीलदार ने चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू पर की कार्रवाई
कलाल जाति का प्रमाण पत्र बनवाकर मुजफ्परनगर जिले की खतौली नगरपालिका से चेयरमैन का चुनाव लड़े थे हाजी शाहनवाज लालू। अब तहसीलदार ने जांच के बाद निरस्त किया प्रणाम-पत्र


LP Live, khatauli (Muzaffarnagar): जिला स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद तहसीलदार ने चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू के विरुद्ध कार्रवाई कर दी है। तहसीलदार ने चेयरमैन का कलाल जाति का प्रमाण-पत्र निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें चेताया गया है कि भविष्य में इस प्रमाण-पत्र का उपयोग करने पर कानूनी शिकंजा कसा जा सकता है। कार्रवाई से चेयरमैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ने कलाल जाति का प्रमाण-पत्र लगाकर पिछड़े वर्ग से नगर निकाय का चुनाव लड़ा था, जिसमें हाजी शाहनवाज लालू ने जीत दर्ज की है। चेयरमैन के जाति प्रमाण-पत्र पर निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णपाल सैनी, कांग्रेस प्रत्याशी जमील अहमद अंसारी ने आपत्ति जताई थी। चेयरमैन पर कूटरचना के तहत चुनाव लड़ने के आरोप लगाए गए। मामले में डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी की अध्यक्षता में बनी जांच समिति ने चेयरमैन हाजी शाहनवाज के जाति प्रमाण-पत्र को साक्ष्य के अभाव में निरस्त कर दिया था। सोमवार को मामले में तहसीलदार आरती सिंह ने कार्रवाई की है। कलाल जाति प्रमाण-पत्र वर्ष 2017 में खतौली तहसील से जारी किया गया है। इसको लेकर इसे निरस्त कर दिया गया है। तहसीलदार ने कार्रवाई में कहा कि चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू भविष्य में इस प्रमाण-पत्र को प्रयोग नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरंतर कार्रवाई होने से चेयरमैन की मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
