टीम रेड ने पिंक इलेवन को छह विकेट से हराया


LP Live, Muzaffarnagar: चौधरी चरण सिंह स्पोटर्स स्टेडियम में रविवार को भी जिला क्रिकेट लीग के मैच खेले गए। रविवार को टीम रेड इलेवन ने अपना दूसरा मैच पिंक एलेवन को 6 विकेट से हराकर 4 अंक अर्जित कर लिए। मैच को मैन आफ द मैच अभिनव को चुना गया।

चौधरी चरण सिंह स्पाटर्स स्टेडियम में पिंक एलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 97 रन का स्कोर बनाया। शुरूआत में विकेट तेजी से गिरे, लेकिन इसके बाद निखिल और देवांश ने पारी को संभला और योग को 97 तक पहुंचा दिया। इसमें निखिल ने 18 गेंदों पर तेज गति से सात चोक्को की मदद से 30 रन बनाए, जबकि देवांश ने 56 गेंद खेलकर महत्वपूर्ण 34 रनों का स्कोर बनाया। इसमें चार चोक्कें शामिल रहे। अयान 12 रन ही बना पाए। रेड इलेवन टीम के कैफ ने शानदार गेंदबाजी की और 31 रन देकर 3 विकेट लिए।शाकिब, सर्वेश और निखिल पाल को 1-1 विकेट ही मिल पाया। रेड इलेवन टीम ने 98 रनों के टारगेट को 5 ओवर रहते बना लिया। इसमें अभिनव ने 52 गेंदों पर 42 शानदार रन बनाए। जिसमे 6 चोक्के शामिल रहे। अन्य बल्लेबाज अनुभव ने भी 21 रनों की नाबाद उपयोगी पारी खेली और टीम को छह विकेट से जीता। पिंक टीम को उज्जवल, अभिनव, अक्षित और विशु को 1-1 विकेट मिला। मैच के दौरान अंपायर रवि कौशिक और अरशद रहे। लीक को सफल बनाने में विकास राठी और मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रोहित चौधरी, इंदर माथुर, संजय शर्मा व रोहन त्यागी आदि मौजूद रहे। लीग का अंतिम मैच अब 5 नवंबर को ग्रीन और ब्लू टीम के बीच होगा।
