बाजारों में मिलावटी सामानों की जांच करने पहुंची टीम, नमूने जब्त
LP Live, Muzaffarnagar: जानसठ के गांव ढांसरी में कुट्टू के आटे की पूरी खाने से बीमार हुए आठ लोगों ने जिला प्रशासन को सचेत कर दिया। सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जानसठ और शहर के प्रेमपूरी में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें कुट्टू और सिंघाडे के आटे सहित अन्य खाद्य पद्धार्थों के नमूने जब्त कर जांच के लिए भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डा. चमनलाल के नेतृत्व में सोमवार को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय को रोकने के लिए टीम बाजारों में निकली। टीम ने विशेष रूप से कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे व अन्य फलाहार तथा हानिकारक रसायनों की जांच के लिए अभियान चलाया। जानसठ क्षेत्र में एसडीएम सुबोध कुमार भी साथ रहे। एसडीएम ने टीम को अपने साथ लेकर जानसठ के मुख्य बाजार स्थित चंदेल किराना स्टोर पर जांच कराई। इस दौरान वहां बेसन, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर में मिलावट का संदेह हुआ, जिनका एक-एक नमूना जब्त कराया गया। इसके बाद जासनठ में ही हिंदुस्तान स्वीट शाप से बूंदी का लड्डू व बर्फी का एक-एक संदेह के आधार पर जब्त किया गया। उधर, सोमवार को ही खाद्य विभाग की टीम ने शहर के प्रेमपुरी स्थित प्रशांत ट्रेडिंग कंपनी प्रतिष्ठाान पर पहुंचकर कुट्टु का आटा व सिंघाड़े का आटे की जांच की। संदेह होने पर टीम ने सात नमूनें संग्रहित कर राजकीय खाद्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा। अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, आशोक कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार कौशल आदि मौजूद रहे।