अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद शिक्षक परेशान, घेरा लेखा विभाग


LP Live, Muzaffarnagar: अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया से मुजफ्फरनगर में आए करीब 25 अध्यापकों को एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन फिर भी विभाग की कार्य प्रणाली के चलते इस महीने के वेतन में अभी तक इन अध्यापकों के वेतन को सामान्य अध्यापकों के वेतन बिल में अभी तक नही जोड़ा गया है। अध्यापकों द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को इस प्रकरण में अवगत कराया गया तो प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बालेन्द्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष बघरा पुष्पेंद्र चौधरी, अध्यक्ष जनसठ जोगेंद्र सिंह, अनुज गोयल लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अंतर्जनपदीय स्थानांतरित अध्यापकों के वेतन भुगतान को शेष उपचारिकताए अतिशीघ्र पूर्ण करते हुए भुगतान करने के साथ साथ हमारे जनपद से अन्य जनपद में स्थांतरित शिक्षको की एलपीसी भेजने के लिए कहा गया। इस दौरान अमरेश कुमारी, निशू, नेहा चौधरी, अंकित चौधरी, मनोज कुमार वर्मा, आदित्य विश्वकर्मा, दीपिका गौतम आदि मौजूद रहे।
