जिला अस्पताल में पकड़े गए दलाल, पुलिस चौकी में हंगामा


LP Live, Muzaffarnagar: जिला अस्पताल में मरीजों से ठगी का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुुरुवार को जिला अस्पताल में एक महिला और युवक ने दो मरीजों से चिकित्सक को ओपीडी में बिना नंबर के दिखकर उपचार कराने के नाम पर 2700 रुपये ठग लिए। मरीज ने इसकी जानकारी चिकित्सक को दी तो अस्पताल के स्टाफ ने ने महिला और युवक को पकड़कर पुलिस चौके में दिया, लेकिन वहां से महिला को छोड़ने पर अस्पताल स्टाफ ने हंगामा कर दिया।

जिला अस्पताल में जानसठ और शहर के दो मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे थे। जिला अस्पताल में ही घुमने वाली एक महिला और उसके साथ रहने वाले युवक ने मरीजों से संपर्क कर ओपीडी में जल्द दिखाने और बेहतर इलाज कराने को आश्वासन देकर चिकित्सकों के नाम पर 2700 रुपये ठग लिए। इसकी जानकारी वहां के स्टाफ का लग गई, जिसके बाद चिकित्सकों को जानकारी दी गई। आरोपित महिला और युवक को घेरकर अस्पताल स्टाफ ने जानकारी ली तो उन्होंने कोई रुपये नहीं लेने से मना दिया, लेकिन मौके पर ही पीड़ित मरीजों ने बताया कि महिला और युवक ने दो हजार रुपये एक मरीज से ब्लड टेस्ट और दवाइयों के नाम के लिए। वहीं दूसरे मरीज से 700 रुपये ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के नाम पर लिए गए। चिकित्सकों के कहने पर दोनों आरोपितों को जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में लेकर चले गए। वहां पहुंचने पर आरोपित महिला ने खुद को उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फेकल्टी होने की जानकारी दी और पीड़ितों के रुपये वापस कर दिए। पुलिस ने महिला को माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया। इसके बाद पहुंचे अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर महिला को छोड़ने पर हंगामा किया। हालांकि बाद में युवक को भी माफीनामे पर छोड़ा गया। सीएमएस के कमरे पर पहुंचकर स्टाफ ने शिकायत की और आरोपित महिला के बारे में जानकारी दी। सीएमएस डा. राकेश सिंह ने बताया कि महिला दलाल पकड़े जाने की सूचना मिली है। इस समस्या के समाधान के लिए कुछ रणनीति तैयार की जाएगी।
