नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने जताई मां नंदेश्वरी की हत्या की आशंका


LP Live, Muzaffarnagar : यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने माता योगिनी राजनंदेश्वरी की हत्या की आशंका जताई है। इसको लेकर सोमवार को वह एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन से मिल हैं। उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग रखी। शनिवार को तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम की संचालिका साध्वी माता योगिनी राजनंदेश्वरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। साधु-संतों समेत उनके अनुयायियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। सोमवार को जिला गाजियाबाद डासना पीठ के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने एसएसपी से मुलाकात कर राज नंदेश्वरी की मृत्यु को संदिग्ध बताया। उन्होंने एसएसपी से आशंका जताई है कि उनकी हत्या की गई है। एसएसपी से मुलाकात करने के बाद जब उनसे जानकारी की गई तो उन्होंने बताया, इस संबंध में उन्होंने एसएसपी से राजनंदेश्वरी की मौत की जांच कराने की मांग की है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हत्या का कारण तो बताया नहीं जा सकता लेकिन पुलिस अगर जांच करेगी तो सच सामने आ जाएगा। एसएसपी ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया, प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक उनके शरीर पर बहुत चोट थी। कहा कि यदि उनकी हत्या हुई है तो एक साध्वी को न्याय मिलना चाहिए।
