खाद्य सुरक्षा विभाग की खतौली व बघरा में छापेमारी

LP Live, Muzaffarnagar: खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को खतौली व बघरा के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान तेल, दलिया, मिठाई आदि के नमूने जब्त कर प्रयोगशाला को भेजा गया।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को खतौली स्थित आईसीडीएस गोदाम, खतौली फोर्टीफाइड गेहूं का दलिया, फोर्टीफाइड रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं चना दाल कुल तीन सर्विलांस नमूने संग्रहित हुए। टीम ने मैसर्स प्रिंस एजेंसी, दयालपुरम, खतौली से खाद्य पदार्थ – व्हाइट लैक्टिक बटर का एक विधिक नमूना नियमानुसार संग्रहित किया गया। वहीं बघरा स्थित मै.इंडियन स्वीट कॉर्नर से खाद्य पदार्थ बर्फी का एक विधिक नमूना संग्रहित किया। एक विधिक नमूना सौंफ तथा एक विधिक नमूना हल्दी का संग्रहित किया गया। इसके अतिरिक्त विभाग की वैन द्वारा खाद्य पदार्थों को जांच की गई तथा आमजन को जागरूक किया गया। विभागी सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि नमूने की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई भी होगी।
