पीआर पब्लिक स्कूल में विश्व धरोहर दिवस पर हुई प्रतियोगिता, यें विद्यार्थी बने विजेता


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विश्व धरोहर दिवस उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र- छात्राओं ने जीके, क्विज ,वाद- विवाद प्रतियोगिता ,पोस्टर मेकिंग कंपटीशन आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेता पुरस्कृत हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की विशेष प्रार्थना सभा के साथ किया गया, जिसमें अध्यापिका निशु चौधरी ने बच्चों को विश्व धरोहर दिवस के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध कराई। जीके क्विज प्रतियोगिता शिवांश ,अवनी गर्ग, सक्षम पाल, अवनी शर्मा, आराध्या शर्मा, धैर्य शर्मा, समृद्धि, आर्य कौशिक ,परिधि, सौम्या ,निकुंज ,गौरव ,विधि कालसन ,वंशिका, आरव शर्मा, माहिरा आदि रहे। कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने विश्व धरोहर दिवस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर इस विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखें ।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक अनघ सिंघल ने सभी विजेता और प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए उनकी प्रशंसा की। विजेता छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा भारत विविधता का देश है। हमारे देश में अनेक कलाएं, संस्कृति, इतिहास और विरासत स्थल हैं, जो मनुष्य और प्रकृति के बीच संबंधों को दर्शाते हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि विश्व धरोहर दिवस मनाने का मकसद देश में मौजूद सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों को संरक्षण प्रदान करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुमार, दिव्या शर्मा, शशि जैन, प्रियंका चौधरी, अजय कुमार, दीपक मलिक, राखी पाल, चेतन मलहान, शिखा ठाकुर, रितेश त्यागी आदि का विशेष योगदान रहा।
