पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा का महत्व विषय पर चर्चा
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के सभागार में सोमवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वावधान में पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के महत्व विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर डा. सुचित्रा मलिक ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. सुचित्रा मलिक, प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स, डा विनित कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। डा. सुचित्रा मलिक ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के महत्व विषय पर कहा कि जैसे सभी क्षेत्र में उच्च शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे ही पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए संगोष्ठी में उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों का प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि न खीचों कमान न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो। प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों के लिए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, अतः विद्यार्थियो को इस क्षेत्र में सशक्त बनने के लिए गंभीरता से ज्ञान अर्जित करना चाहिए। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष रविगौतम, शिक्षक मयंक वर्मा, शिवानी बर्मन, कहकशा मिर्जा आदि मौजूद रहे।