पीआर पब्लिक में सम्मान के साथ बच्चों को मिली जिम्मेदारी


LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल में बुधवार को अलंकरण समारोह हुआ। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं, कई बच्चों को विभिन्न हाउस की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या मीना सिंघल, स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल, स्कूल निदेशक अनघ सिंघल और प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। स्कूल के हेड बाय के लिए कक्षा 12 से आदित्य बंसल और हैड गर्ल के लिए अदिति पाल को चुना गया। स्कूल के प्रत्येक सदन रोज, लिली, लोटस ,ट्यूलिप से कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव किया गया। रोज हाउस के कप्तान के लिए ध्रुव सोबती, वाइस कैप्टन के लिए आकृति बंसल, लिली हाउस से कैप्टन के लिए आदर्श धीमान और वाइस कैप्टन के लिए अंशिका शर्मा लोटस हाउस से कप्तान के लिए समित शर्मा और वाइस कैप्टन के लिए शौर्य राणा ट्यूलिप हाउस से कप्तान के लिए शगुन वत्स और वाइस कैप्टन के लिए सार सिंह के नाम की घोषणा की गई । स्पोर्ट कैप्टन अविश और वाइस कैप्टन वंश धीमान को चुना गया। ग्रीनरी कैप्टन रिया और वाइस कैप्टन के लिए आशू कुमार को चुना गया। लिटरेरी कैप्टन के लिए नेहा कौशिक का चुनाव किया गया। सभी का पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर करियर काउंसलर मुजफ्फरनगर की ओर से वन आफ्टर 12वीं का सेमिनार हुआ। इसमें बच्चों को एसएससी ,बैंक, एनडीए, सोशल मीडिया मैनेजर आदि करियर विकल्पो और उनकी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यकम सफल बनाने में दिव्या शर्मा, प्रवीण कुमार ,अजय कुमार, आंचल गुप्ता ,विश्व बंधु शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।
