परिषदीय विद्यालयों में हुई हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा हुई। इसमें कक्षा द्वितीय से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दो पालियों में हुई परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी, हिंदी के साथ सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न हल किए।

माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षा के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। जिले में स्थित 951 स्कूलों में 1.46 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। 27 मार्च तक चलने वाली वार्षिक परीक्षा की कड़ी में शुक्रवार को द्वितीय कक्षा के बच्चों ने अंग्रेजी की परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इसके अलावा तृतीय कक्षा की परीक्षा केवल प्रथम पाली में हुई, जिसमें हिंदी के प्रश्नों को हाल किया है। इसके अलावा चतुर्थ कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों में निरीक्षण किया। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि वार्षिक परीक्षा परीक्षा में प्रधानाधयापक के नेतृत्व में परीक्षाएं हो रही है। 95 प्रतिशत छत्र- छात्राएं परीक्षा देने विद्यालय में पहुंचे रहे हैं।
