अपराधहरियाणा

रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक व चाय वाला गिरफ्तार

हवालाती को टॉर्चर करके चाय वाले के जरिए मांगे थे एक लाख रुपये

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाया अभियान
LP Live, Rohtak: हरियाणा सरकार का भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए जारी अभियान के तहत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते एक ’चायवाले’ और एक सहायक अधीक्षक जेल को गिरफ्तार किया है। सहायक अधीक्षक जेल रोहतक जिला कारागार सुनारिया के समीप चाय बेचने वाले एक व्यक्ति के माध्यम से रिश्वत ले रहा था।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में जिला जेल सुनारिया, रोहतक में तैनात सहायक अधीक्षक जेल जोगिंदर और जेल परिसर के नजदीक स्थित एक चाय की दुकान का मालिक अनिल शामिल हैं। शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी को सूचित किया गया कि जीआरपी थाना रोहतक में दर्ज एक मामले में उसका भाई व पड़ोसी सुनारिया जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। उन्हें प्रताडि़त न करने की एवज में सहायक अधीक्षक जेल ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। एसीबी में दी शिकायत के अनुसार आरोपी ने शिकायतकर्ता से जेल परिसर के पास एक चाय वाले अनिल को रिश्वत की राशि सौंपने के लिए कहा है। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने छापेमारी कर चायवाले को उसकी चाय की दुकान से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बाद में सहायक अधीक्षक जेल जोगिंदर को भी जिला कारागार सुनारिया से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ ब्यूरो थाना रोहतक में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

जेई 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार
एक अन्य रेड में एसीबी की टीम ने नूंह जिले के पुन्हाना में तैनात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को 80,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी जेई गुरमेज सिंह शिकायतकर्ता से ठेकेदार के लंबित बिलों को पास करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपी के खिलाफ ब्यूरो थाना गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button