MDA उपाध्यक्ष ने किया पौधारोपण, ग्लोबल वार्मिंग को बताया बड़ी समस्या

LP Live, Muzaffarnagar: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण मुजफ्फरगर में “एक पेड मां के नाम 2.0 अभियान” के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।

मुजफ्फरगर विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण कविता मीना ने “एक पेड मां के नाम 2.0 अभियान” के अन्तर्गत प्राधिकरण परिसर में वृक्षारोपण कर इस सार्थक अभियान को प्रोत्साहन दिया गया । उपाध्यक्ष द्वारा आम जन से अपील की गई कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन बहुत बडी समस्याएं हैं इनके समाधान में वृक्षारोपण का बहुत अधिक महत्व है। सभी जनपदवासी अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और इस ग्रीष्म ऋतु के मौसम में जीव जंतुओं इत्यादि के लिए पानी की व्यवस्था जरूर करें। साथ ही आम नागरिकों से भी वृक्षारोपण करने एवं इन वृक्षों की देखभाल करने का आवाहन किया गया।
इस अभियान के अन्तर्गत कुंवर बहादुर सिंह, सचिव, मु०वि०प्रा०, भारत पाल, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंतागणों के साथ साथ अन्य स्टाफ द्वारा भी मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में फलदार व छायादार (आम, नीम, वट, पीपल आदि) वृक्षों का रोपण किया गया।
