उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराजनीतिराज्य

मुजफ्फरनगर का नाम बदलने का मिला समर्थन, लक्ष्मीनगर के लिए सीएम को भेजा जाएगा प्रस्ताव

LP Live, Muzaffarnagar: दशकों से मुजफ्फरनगर के नाम को बदलकर लक्ष्मीनगर करने की माँग पिछले दिनों उप्र विधान परिषद में एमएलसी मोहित बेनीवाल ने उठाई तो मुद्दे ने तूल पकड़ लिया।  मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर करने का मुद्दा शनिवार को मुजफ्फरनगर की जिला पंचायत परिषद बोर्ड की वार्षिक बैठक में भी उठ गया। अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने जनपदजिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिले का का नाम लक्ष्मीनगर करने एवं एक देश एक चुनाव विधायक पर एकजुटता एवं समर्थन करते हुए दोनों प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। उधर, हिंदू संगठन के  लोगों ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सहित कई स्थानों पर लक्ष्मीनगर के बैनर भी लगवा दिए हैं ।

जिला पंचायत परिषद बोर्ड सदस्यों की वार्षिक बजट की बैठक जिला पंचायत परिषद के अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सभागार में शनिवार को हुई। बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम मुजफ्फरनगर जनपद का नाम परिवर्तन का मामला सामने रखा गया, जिस पर अध्यक्ष सहित अधिकांश सदस्यों ने लक्ष्मीनगर नाम रखने का प्रस्ताव पर सहमति जताई। इसके साथ एक देश एक चुनाव पर पक्ष रखा गया। सभी सदस्यों ने इस पर समर्थन दिया ।

सीएम को भेजा जाएगा प्रस्ताव: जिला पंचायत बोर्ड बैठक पास हुए प्रस्तावों की सहमति पत्र सीएम योगी को भेजने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। उधर बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 72.65 करोड़ रुपये का आय का बजट पारित कर विकास कार्य कराने की मंजूरी दी गई।

 72.65 करोड़ का बजट पास, बोर्ड बैठक में ये जनप्रतिनिधि रहे मौजूद: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत परिषद के चौ. चरण सिंह सभागार में बोर्ड की बैठक में उप्र के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार एवं रालोद सांसद चंदन चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान गत कार्यवाही की पुष्टि सहित पांच प्रस्ताव वाला एजेंडा अपर मुख्य अधिकारी ने बोर्ड के समक्ष रखा। एएमए ने बोर्ड को बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिला पंचायत ने 72 करोड़ 65 लाख 97 हजार 66 रुपये की आय जुटाने का अनुमानित बजट का प्रस्ताव रखा है वित्तीय वर्ष 2024- 25 के प्रथम छह माह में जिला पंचायत द्वारा 46.42 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। बैठक में विधायक राजपाल बालियान, सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के प्रतिनिधि राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button