उत्तर प्रदेशशिक्षा

श्रीराम कालेज के छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण

LP Live, Muzaffarnagar:  श्रीराम कालेज के वाणिज्य विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण देहरादून में किया। विद्यार्थियों ने लच्छीवाला, सहस्त्रधारा, एफआरआई आदि जगह का भ्रमण कर जानकारी एकत्रित की।

इस अवसर पर श्रीराम कालेज की अध्यक्षा डा. पूनम शर्मा ने कहा, पढाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को इस तरह की यात्राओं में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा, मनोरंजन के माध्यम से सीखना शिक्षा का सबसे अच्छा तरीका है। एक शैक्षिक यात्रा विद्यार्थियों की मानसिक क्षमता में वृद्धि करती है। इस अवसर पर कालेज प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने छात्रों को भविष्य में इस प्रकार के भ्रमण पर जाने एवं उससे जीवनोपयोगी व्यवहारिक बातें सीखने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अशफाक अली ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्वन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ- साथ विद्यार्थियो के लिये अपने आस-पास के स्थानो के बारे में जानकारी होनी भी बहुत आवश्यक है और यह जानकारी शैक्षिक भ्रमण के द्वारा ही पूरी की जा सकती है। इसी उददेश्य की पूर्ति हेतु विद्यार्थियो के लिये देहरादून के लिये एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में समन्वयक डा. एमएस खान आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button