उत्तर प्रदेशशिक्षा

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से लाइव जुडे मुजफ्फरनगर के विद्यार्थी

डीआईओएस राजेश श्रीवास ने जीआईसी में बच्चों संग देखा लाइव

LP Live, Muzaffarnagar:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली है। ऐसे में बोर्ड परीक्षार्थियों को मनोबल बढ़ाने सहित उन्हें बेहतर अंकों के लिए मार्ग दिखाने के प्रयास में सोमवार को प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षार्थियों से लाइव जुड़े। माध्मयिक और सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में प्रधानमंत्री के भाषण को विद्यार्थियों ने लाइव सुना। इसके बाद प्रधानाचार्यों ने भी प्रधानमंत्री के बातों को विस्तृत रूप से छात्र-छात्राओं को समझाया।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सभी बोर्डों की परीक्षाओं को लेकर एक घंटा प्रधानमंत्री को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को लाइव दिखाया गया। मुजफ्फरनगर में मुख्य कार्यक्रम राजकीय इंटर कालेज में हुआ, जहां डीआईओएस राजेश श्रीवास ने भी छात्रों के साथ पूरा कार्यक्रम लाइव देखा। इसके अलावा डीएवी इंटर कालेज, वैदिक पुत्री पाठशाला, जैन कन्या इंटर कालेज प्रेमपुरी सहित सभी राजकीय और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने छात्रों के साथ लाइव प्रसारण देखा और सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री की ओर से छात्रों को परीक्षा पूर्व तैयारियों के लिए प्रेरणा दी गई है। उन्होंने छात्राओं को शांत व एकाग्र मन से बगैर किसी भय व दबाव के परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी। प्रधानाचार्यों का कहना है कि यह प्रयास कारगर सिद्ध होगी। डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों से छात्रों पर प्रभाव पड़ेगा। वह बिना घबराए बोर्ड परीक्षा देंगे। इस दौरान यह भी बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, आधार, पेन पेंसिल, रबड़ व कटर जरूर ले जाएं। अनावश्यक सामान व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कदापि न ले जाए। यह सीख बड़ी है। डीआइओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि सभी विद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया।

इन निजी स्कूलों में दिखाया पीएम का लाइव प्रसारण
शहर के एमजी पब्लिक स्कूल में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व आयोजित किये गये परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण का सजीव प्रसारण दिखाया गया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि एमजी पब्लिक स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम देखा। पीएम ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अच्छा पोषण, योग, ध्यान और खेल-कूद में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। वहीं, गोल्डन पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक देखा। पीआर पब्लिक स्कूल में निदेशक अनघ सिंघल, प्रधानाचार्या मानसी सिंघल के साथ लाइव प्रसारण बच्चों ने देखा। वहीं चिल्ड्रन एकेडमी हाई स्कूल, होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज, एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी पीएम का लाइव प्रसारण देखा गया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button