BIS कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने बनाए पोस्टर


LP Live, Muzaffarnagar: खतौली स्थित सीता शरण इण्टर कॉलिज के प्रांगण में भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशाला हुई। इसमें छात्र-छात्राओं को उत्पादकों के मानकों से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर हुई प्रतियोगिता में छात्र छात्रों ने भाग लिया। संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 30 छात्रों ने भाग लिया। इसमे रक्षक ने प्रथम स्थान, लक्की(कक्षा 12) ने द्वितीय स्थान तथा लक्की ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य कुवर सिंह ने तथा संचालन राजेश कुमार (प्रवक्ता) ने किया। मेन्टर अनमोल कुमार ने BIS के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया। कार्यक्रम के अन्त में धावों को उत्चित पुरुस्कार दिये गये। इस अवसर पर सुधीर कुमार, गोविन्द गावडिया व अलका (कला शिक्षिका), शारीरिक शिक्षक शुभम पाल आदि मौजूद रहे।
