विद्यार्थियों ने की इंडस्ट्रियल विजिट, आइएसआई मार्का की जानकारी मिली


LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज के कक्षा 12वीं के सांइस विभाग के छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्रियल विजिट कराई गई। 45 छात्र-छात्राओं को यह भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून के निर्देशन में पानी के प्लांट डीआरवी ड्रिंकस् प्राईवेट लिमिटिड का भ्रमण किया।
भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून के रिसोर्स पर्सन राजीव वर्मा व उनकी टीम ने सबसे पहले विद्यार्थियों को आईएसआई मार्क के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बताया कि धोखाधडी से कैसे बचे और दूसरों को कैसें बचाए। इस अवसर पर रोहित राय ने बिस केयर एप की जानकारी भी बच्चों को दी। इसके बाद डीआरवी ड्रिंकस् प्राईवेट लिमिटिड के मैनेजर रोहित कुमार, हितेन्द्र त्रिपाठी एएमओए व उनकी टीम ने सभी विद्यार्थियों का प्लांट का भ्रमण कराया। हितेन्द्र त्रिपाठी ने बच्चों को बताया कि छात्र प्रैक्टिकल करने से बहुत कुछ सीखते है और इस प्रकार की विजिट से विद्यार्थियों में जानकारी और काम को लेकर आत्मविश्वास बढता है। भ्रमण के दौरान बच्चों को बिस्लेरी पानी की बोतल बनने से लेकर उसके पैकिंग होने तक व पानी में मिलाए जा रहे मिनरल तत्वों की अच्छी प्रकार जानकारी से दी गई। इस दौरान पानी के विभिन्न मानदंडो को भी बताया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अनिल कुमार ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति बढती है, जो बच्चों के समग्र विकास में सहायक होती है। इस अवसर पर विद्यालय से रेनू चौधरी, विक्रान्त कुमार,अनुज कुमार,गीता देवी, पूर्वी राठी, भूति, अवनि सैन, खुशी, श्रेया बालियान, विशाखा, यशी, अनु राठी, जिया सैनी आदि मौजूद रहे।
