Shamli: STF के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत, एनकाउंटर में हुए थे घायल
LP Live, Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार देर रात बदमाशों और STF के बीच हुई मुठभेड़ में घायल जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। एसटीएफ ने 4 बदमाशों का एनकाउंटर करके ढ़ेर कर दिया था। मुठभेड़ में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार को 4 गोलियां लगी थी, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गय़ा था। इलाज के दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत हो गई है।
चार गोली लगने पर इंस्पेक्टर को अस्पताल में कराया था भर्ती: यूपी एसटीएफ की टीम को मुखबीर से जानकारी मिली थी कि बदमाश अरशद अपने 3 साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र की ओर से गुजरने वाला है। इसके बाद एसटीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली से अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी घायल हो गया, जिसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में 4 गोलियां लगी थी, इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कई बदमाशों को कर चुके हैं ढेर: शहीद हुए सुनील कुमार 1990 में पुलिस में भर्ती हुए और 2002 से एसटीएफ में तैनात चल रहे थे। इन्होने 5 लाख के इनामी अम्बिका पटेल उर्फ़ ठोकिया , 50 हजारी के इनामी उमर केवट , सवा लाख के इनामी आदेश बालियान , अनिल दुजाना , सोनू मटका आदि कुख्यात बदमाशों को ढेर किया था।