Muzaffarnagar: ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर गंदगी देख भड़के, कर रहे थे निरीक्षण
जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण
LP Live, Muzaffarnagar: ऊर्जा राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड सहित ब्लड बैंक की सुविधाओं को परखा। उन्होंने इमरजेंसी में मिलने वाली सेवाएं और बेहतर करने के निर्देश सीएमएस को दिए। वहीं उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से भी बात की। मरीजों से अस्पताल की सुविधाओं पर प्रतिक्रिया ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार, सीएमएस राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
उन्होंने इमरजेंसी, इमरजेंसी में बने वार्डों की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान इमरजेंसी की सुविधाओं के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली गई। वहां पहुंचने वाले मरीजों की संख्या देखी। ब्लड बैंक में ब्लड़ लेने वाले मरीजों की स्थित को देखा गया। इस दौरान जगह-जगह गंदगी मिलने पर सीएमएस को साफ-सफाई बेहतर रखने के सख्त निर्देश दिए गए। वार्ड में भर्ती कुछ मरीजों से भी वार्ता कर चिकित्सकों के वार्ड में भ्रमण और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली गई।
सिसौना के प्राथमिक विविद्यालय में बच्चों से की बात
जिला अस्पताल में निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर सिसौना स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में पहुंचे। वहां स्टाफ की स्थिति देखी गई। वहां पंजिका रजिस्टर सहित अन्य सुविधाओं परखी गई। इसके बाद उन्होंने सिसौना-2 के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के साथ बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने किताब पढ़वाई। छात्रों को पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए कहा गया। इस दौरान शिक्षकों को भी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाने के निर्देश दिए गए।