सेंट जेवियर्स ने पीसीए एकेडमी को 22 रनों से हराया
LP Live, Muzaffarnagar: पुलिस क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित प्रथम अंडर 14 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सेंट जेवियर्स क्रिकेट एकेडमी मीरापुर विजयी रही। सेंट जेवियर्स क्रिकेट एकेडमी ने पीसीए क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरनगर को 22 रनों से हरा दिया। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि इसमें जेवियर्स एकेडमी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज अयान ने 68 रन, देव ने 21 रन, प्रिंस ने 14 रन बनाए। वहीं पीसीए के गेंदबाज सार्थक और सरूर को तीन-तीन विकेट व कैफ को दो विकेट मिले। 146 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने के लिए पीसीए ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 123 रन ही बनाए। मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए देवांश ने 3 विकेट लिए और मैच का खिताब हासिल किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बालर मीरापुर के अजय रहे, बेस्ट बल्लेबाज मीरापुर के अयान रहे, मैन आफ द सीरीज पीसी एकेडमी के हर्षित वर्मा रहे। मैच के अंपायर शादाब सैफी और यश धवन तथा स्कोर युवराज रहे। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम, मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य मनोज पुंडीर, पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह, एमसीए के विकास राठी, गौरव सिद्धार्थ, राजेश राणा, आशुतोष माहूर, अवधेश शर्मा, विवेक सरोहा आदि मौजूद रहे।