उत्तर प्रदेशखेलशिक्षा

पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच हुई खेल प्रतियोगिताएं, हुए पुरस्कृत

LP Live, Muzaffarnagar: पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयनित 25 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर घासीपुरा सहित विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान, बीएसए संदीप कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी भुपेन्द्र सिंह यादव आदि ने झंडारोहण से की। छात्र-छात्राओं ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया। इसके बाद प्रतियोगिताएं हुई।

छात्र-छात्राओं की क्रीडा प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार है

उच्च प्राथमिक स्तर।

लम्बी कूद बालक वर्ग
कैफ, कम्पोजिट विद्यालय कम्हेडा विकास खण्ड मोरना प्रथम, सोहेल सैदपुर कलॉ चरथावल, द्वितीय, आशीष कम्पोजिट विद्यालय तुगलकपुर पुरकाजी तृतीय।
लम्बी कूद बालिका वर्ग
नीशू, कम्पोजिट विद्यालय सिखेडा विकास खण्ड जानसठ प्रथम, नेहा सैदपुर कलॉ चरथावल, द्वितीय, प्रियांशी कम्पोजिट विद्यालय तुगलकपुर पुरकाजी तृतीय।
प्राथमिक स्तर-
लम्बी कूद बालिका वर्ग
रिहाना प्राथमिक विद्यालय माण्डी-1 विकास खण्ड बघरा, प्रथम, फाइजा, प्राथमिक विद्यालय हरसौली, बघरा द्वितीय, गुड्डन कम्पोजिट विद्यालय सैदपुर कलॉ चरथावल तृतीय।
प्राथमिक स्तर-
100 मीटर दौड बालक वर्ग
मोहम्मद प्राथमिक विद्यालय पुरबालियान विकास खण्ड शाहपुर, प्रथम, कार्तिक प्राथमिक विद्यालय उमरपुर विकास खण्ड शाहपुर द्वितीय, अन्नत प्राथमिक विद्यालय नन्हेडी चरथावल तृतीय।
100 मीटर दौड बालिका वर्ग
मानसी प्राथमिक विद्यालय कम्हेडा विकास खण्ड मोरना, प्रथम, सुहाना प्राथमिक विद्यालय नावला विकास खण्ड खतौली द्वितीय, मिस्टी प्राथमिक विद्यालय माण्डी बघरा तृतीय।
200 मीटर दौड बालक वर्ग
मोहमद प्राथमिक विद्यालय पुरबालियान-2 विकास खण्ड शाहपुर, प्रथम, अयान प्राथमिक विद्यालय गोगुलपुर विकास खण्ड शाहपुर, द्वितीय, शौहेल प्राथमिक विद्यालय हरसौली बघरा तृतीय।
200 मीटर दौड बालिका वर्ग
अलीशा प्राथमिक विद्यालय पुरबालियान-2 विकास खण्ड शाहपुर, प्रथम, अयान प्राथमिक विद्यालय गोगुलपुर विकास खण्ड शाहपुर, द्वितीय, शौहेल प्राथमिक विद्यालय हरसौली बघरा तृतीय।
200 मीटर दौड जूनियार बालक वर्ग
मोहित प्राथमिक विद्यालय तुगलकपुर विकास खण्ड पुरकाजी, प्रथम, आशीष प्राथमिक विद्यालय तुगलकपुर विकास खण्ड पुरकाजी, द्वितीय, अमन प्राथमिक विद्यालय गोगलपुर बघरा तृतीय।
400 मीटर दौड प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग
अतिफा प्राथमिक विद्यालय तुगलकपुर नावला खण्ड खतौली, प्रथम, गुड्डन प्राथमिक विद्यालय सैदपुर कला विकास खण्ड चरथावल, द्वितीय, माही प्राथमिक विद्यालय घासीपुरा खतौली तृतीय।
400 मीटर दौड जूनियार स्तर बालिका वर्ग
सोफिया प्राथमिक विद्यालय शैदपुर कला खण्ड चथावल, प्रथम, शिफा प्राथमिक विद्यालय पुरकाजी विकास खण्ड पुरकाजी, द्वितीय, जिया प्राथमिक विद्यालय हरसौली बघरा तृतीय।
400 मीटर दौड प्राथमिक स्तर बालक वर्ग
शौहेल प्राथमिक विद्यालय हरसौली खण्ड बघरा, प्रथम, बंश कम्पोजिट विद्यालय गोगलपुर विकास खण्ड शाहपुर, द्वितीय, शाँहनूर प्राथमिक विद्यालय नावला खतौली तृतीय।
400 मीटर दौड जूनियार स्तर बालक वर्ग
अमन उच्च प्राथमिक विद्यालय गोेगलपुर खण्ड शाहपुर, अनुज, कम्पोजिट विद्यालय पुरकाजी विकास खण्ड पुरकाजी, द्वितीय, शोहेल उच्च प्राथमिक विद्यालय शैदपुर कला चरथावल तृतीय।
खो-खों बालक एवं बालिका वर्ग में बुढाना में छात्र-छात्रा विजयी रहे।
वाली-वॉल मेंबालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सिखेडा जानसठ एवं बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय तुगलकपुर पुरकाजी विजयी रहे।

छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
क्रीडा प्रतियोगता में संास्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को डा0वीरपाल निर्वाल मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  संदीप कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल एवं जिला समन्वयक  सुशील कुमार,    प्रधानाध्यापिका वंदना बालियान, शारीरिक शिक्षिका मोनिका राठी आदि द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान दिए गये।  क्रीडा प्रतियोगिता में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो के अलावा  राजेन्द्र शर्मा पटल सहायक,  राकेश राठी जिला व्यायाम शिक्षक,  सुकेश कुमार,  विनीत कुमार, सुरेन्द्र सिंह,  कपिल कुमार,  रामेन्द्र सिंह,  अर्पित कुमार,  बलराम सिंह,  विकास कुमार,  कुलदीप राठी,  शोवेन्द्र सिंह, श्री तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारियो द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के अन्त में संदीप कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा क्रीडा प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान करने वाले उपरोक्त अधिकारियो, अध्यापको एवं कर्मचारियो को धन्यवाद प्रदान करते हुए क्रीडा प्रतियोगिता का समापन किया गया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button