
LP Live, New Delhi/Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ आता दिख रहा है। प्रसिद्ध भक्ति गायिका और लोक संगीत की पहचान बन चुकीं मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में उनकी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात के बाद से यह अटकलें और मजबूत हुई हैं।


“देखते हैं क्या होता है” – मैथिली ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे चुनाव लड़ने की खबरों पर सवाल किया, तो मैथिली ठाकुर ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं भी टीवी पर ये सब देख रही हूं। हाल ही में मैं बिहार गई थी और मुझे नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलने का मौका मिला। हमने बिहार के भविष्य पर चर्चा की। अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। देखते हैं क्या होता है।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि मौका मिला, तो वह अपने गांव के निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना पसंद करेंगी, क्योंकि वहां से उनका गहरा जुड़ाव है।
विनोद तावड़े का बयान: “बिहार की बिटिया अब बिहार के लिए”
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “1995 में लालू राज के दौरान बिहार छोड़ने वाले एक परिवार की बिटिया, सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी, अब बदलते बिहार को देखकर फिर से राज्य में लौटना चाहती हैं। आज नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि वे बिहार के सामान्य आदमी की अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया को अनंत शुभकामनाएं











Total views : 86407