शिवरात्रि पर मंदिर में आया नाग, दर्शन को उमड़ी भीड़

LP Live, Muzaffarnagar ( Charthawal): मुजफ्फरनगर के चरथावल स्थित मंदिर में शिवरात्रि के पर्व पर नाग निकल आया। नाग देवता दिखने पर वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई। हालांकि जिम्मेदार लोगों ने मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को दूरी बनाकर ही दर्शन करने दिए। शनिवार को शिवरात्रि के पर्व पर चरथावल क्षेत्र के अलखपुरी शिव मंदिर में सुबह से श्रद्धालु पहुंच रहे थे। जलाभिषक के बीच दोपहर में वहां नाग दिख गया। नाग दिखने का शोर मचने पर श्रद्धालुओं की भीड़ वहां दर्शन के लिए उमड़ गई। भावनाओं में कुछ महिलाओं ने आगे जाने का प्रयास किया, लेकिन जिम्मेदार लोगों ने महिलाओं और पुरूषों को आगे नहीं जाने दिया। काफी देर बाद वहां के स्थानीय लोगों ने नाग को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। स्थानीय लोग शिवरात्रि के दिन नाग दिखने पर प्रसन्न हो रहे हैं। लोगों को कहना है कि शिवरात्रि पर भोलेनाथ ने उन्हें दर्शन दिए हैं।
