मिलावटखोर कारोबारियों पर लगा 80 हजार रुपये जुर्माना


LP Live, Muzaffarnagar: अक्टूबर महीने में बाजार में छापेमारी के बाद संग्रहित किए गए खाद्य वस्तुओं के नमूने की रिपोर्ट एडीएम प्रशासन कोर्ट में प्रेषित हुई। रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने व्यापारियों पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा संग्रहित किए गए नमूने की रिपोर्ट प्रयोगशाला से आने के बाद रिपोर्ट एडीएम प्रशासन कोर्ट में भेजी गई। अक्टूबर के आठ वादों का निस्तारण करते हुए कोर्ट ने मिलावटखोरों पर 80 हजार का जुर्माना लगाया है। खाद्य खुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अक्टूबर महीने में 108 वादो को निस्तारित करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा 15 लाख से अधिक का अर्थदंड आरोपित किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने अर्थदंड लगाया है। पहले भी 18,96000 रुपये की वसूली की गयी है। अक्टूबर 2023 तक जनपद में 150 वाद दायर किए गए हैं।
