वंसुधरा रेजीडेंसी मर्डर मामले में फरार आरोपी की तलाश तेज, पहचान के लिए फोटो जारी

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की वंसुधरा रेजीडेंसी कालोनी में हुई युवक की हत्या में फरार चल रहे एक आरोपी की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसका फोटो वायरल करते हुए शिनाख्त कराने की पुलिस को सूचना देने की अपील की है। फरार आरोपी ने शव को 50 हजार रुपए लेकर ठिकाने लगाया था। तभी से वह फरार चल रहा है।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि 9 जुलाई को वसुधंरा रेजीडेंसी कालोनी में रुपयों के लालच में धर्मेन्द्र निवासी अग्रसैन विहार की उसके साथी रोहित अरोरा ने अपने मकान में कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी थी। उसने शव को मकान के बाहरी हिस्से में बने बाथरुम में छिपा दिया था। दो दिन तक शव को बाथरुम में रखने के बाद उसने शव को एक कूडा बिनने वाले युवक को 50 हजार रुपए देकर शव को ठिकाने लगवाया था। आरोपी रेहडा चालक शव को मन्सूरपुर क्षेत्र में फेंककर आया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित अरोरा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आला कत्ल व नगदी बरामद कर ली थी। इस मामले में रेहडा चालक तभी से फरार चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को फरार आरोपी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शिनाख्त कराने की अपील की है। वांछित की जानकारी देने वाले को पुलिस इनाम भी देगी।
