एसडी डिग्री कालेज को नैक में मिला ए-ग्रेड, मना जश्न
LP Live, Muzaffarnagar: शहर में सबसे पुराना चल रहे एसडी डिग्री कालेज को नैक पीयर टीम के निरीक्षण में ए-ग्रेड मिला है। पहली ही निरीक्षण में ए ग्रेड मिलने पर कालेज प्राचार्य सहित स्टाफ में हर्ष का माहौल रहा। एडिड महाविद्यालयों की सूची में शहर का यह पहला कालेज रहा, जिसने ए-ग्रेड प्राप्त किया। इसका लाभ पांच वर्ष तक कालेज से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मार्कशीट पर अंकित होने वाले ग्रेड के रूप में मिलेगा।
एसडी डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर ने बताया, एसडी डिग्री कालेज को नैक मूल्यांकन में ए-ग्रेड मिला है। इससे प्रदेश के चुनिंदा कालेजों में एसडी डिग्री कालेज भी शामिल हो गया। 14 व 15 दिसम्बर 2023 को नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय का मूल्यांकन किया था, जिसमें महाविद्यालय ने बेहतर प्रस्तुती दी गई। उन्होंने बताया यह नैक निरीक्षण के लिए यह महाविद्यालय का प्रथम प्रयास रहा। नैक पीयर टीम ने शैक्षिणिक गतिविधियों, इन्फास्ट्रक्चर, तकनीकि क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों को अग्रणी मानते हुए मापदंड़ों पर महाविद्यालय को पास किया है। एनईपी की विभिन्न समितियों द्वारा किए गए प्रस्तुतीकरण का भी टीम द्वारा अवलोकन किया गया था। महाविद्यालय में संचालित एनसीसी, एनएसएस तथा रोवर्स रेंजर्स की अतिरिक्त प्रशंसा की गयी। उन्होंने बताया कि एसडी डिग्री कालेज में 5542 विद्यार्थी है। 24 विभाग और 112 शिक्षक स्टाफ है। प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर ने इस सराहनीय उपलब्धी का श्रेय महाविद्यालय प्रबंध समिति, आईक्यूसी टीम, समस्त स्टाफ, समस्त स्टेक होल्डरस एवं मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति को दिया। इस अवसर पर कोर्डिनेटर नैक डा. ममता श्याम, आइक्यूएसी कोर्डिनेटर डा. अलका बंसल, डा. अरविंद पंवार, सोनाक्षी, अंजुल भूषण, मोहित, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।