बीपीएड के परिणामों में एसडी कॉलेज के विद्यार्थियों का दबदबा
कालेज के छात्र मानव त्यागी पुत्र श्री बृजमोहन त्यागी ने विश्वविद्यालय की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
LP Live, Muzaffarnagar: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीपीएड के घोषित सत्र 2021-2022 के वार्षिक परीक्षा फल में एसडी पीजी कॉलेज के चार विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सत्र में महाविद्यालय के छात्र मानव त्यागी पुत्र श्री बृजमोहन त्यागी ने विश्वविद्यालय की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर दीपांशु आर्य पुत्र श्री राजीव आर्य, चतुर्थ स्थान पर कुमारी निकिता पुत्री श्री ऋषि राज एवं पंचम स्थान पर सम्राट सिंह पुत्र श्री राजीव कुमार सिंह रहे। इन विद्यार्थियों ने बीपीएड कोर्स में प्रथम प्राप्त कर जिले में महाविद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा 15 -12 – 2022 को आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलपति द्वारा भी पुरस्कृत किया जाएगा।
सोमवार को महाविद्यालय के प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार पुंडीर एवं शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ एस एन सिंह तथा विभाग के सभी शिक्षकों जिसमें डॉ नागेंद्र, अंशुल शर्मा, संदीप कुमार, नितिन कुमार, चंद्रमणि, करमजीत कौर के द्वारा छात्रों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी गई । छात्रों ने इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय की शिक्षणेत्तर नीतियां, प्राचार्य व समस्त शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं माता पिता के आशीर्वाद को दिया।
शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एसएन सिंह ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को छात्र वे शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया तथा यह कहा कि सफलता को पाने के साथ-साथ भविष्य में भी निरंतर सफल होना भी एक चुनौती है उन्होंने छात्रों को आगे भी इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार पुंडीर ने छात्रों को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नित नई ऊंचाइयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा अन्य छात्र-छात्राओं को भी इन से प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों तथा अपने राष्ट्र का नाम भी रोशन करना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत और लगन से हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते हैं।