विज्ञान प्रदर्शनी में चमकी छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक सोच


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज मिल मंसूरपुर में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें विज्ञान के उपलब्धियों को छात्र-छात्राओं ने अपने ढंग से माडल बनाकर प्रस्तुत किए। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सराहना की गई।

विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया, बाल कल्याण समिति के सदस्य डा. राजीव कुमार, विद्यालय प्रबंधक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वजित कर किया। इसके बाद प्रदर्शनी में कक्षा चार से कक्षा ग्यारह तक के विद्यार्थियों ने माडल प्रदर्शित किए। अतिथियों में छात्र-छात्राओं के माडल का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रवेंद्र दाहिया ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। ऐसे समय में बच्चों को विज्ञान की मुख्यधारा से जोडने की आवश्यकता है। बच्चों द्वारा लगाई यह विज्ञान प्रदर्शनी देश के उज्जवल भविष्य का दर्शाती है। राजीव कुमार ने कहा कि विज्ञान का क्षेत्र बहुत विशाल है। विज्ञान के जरिए ही देश और दुनियां में ऐसी सुविधाएं मिली हैं, जिससे हम सुविधा जनक जीवन जी रहे हैं। इस अवसर संदीप कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करना है। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सहित अन्य ने प्रतिभागियों द्वारा सोलर 3-डी सिस्टम, रोटेशन आफ अर्थ, सोलर सिस्टम पर आधारित माडल बनाने पर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सुरेश कुमार, राजीव सिरोहा, सर्वेश राठी, आदित्य बालियान, अंकित खेरवाल, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।
