मुजफ्फरनगर में होली को लेकर 5 दूकानों पर छापेमारी
खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षको ने लिए नमूने


LP Live, Muzaffarnagar: होली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सतर्क हो गया है। बुधवार को टीम ने शहर में पांच स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान नमकीन, बतीसा, चटपटी स्वादिष्ट गोली, कचरी व शुगर बायल्ड के नमूने भरे गए। विभाग ने नमूनों को सील कर प्रयोगशाला भेजा है। इसके बाद संबंधित के खिलाफ जुर्मानें की कार्रवाई होगी।

होली पर्व नजदीक आते ही बाजारों में मिलाटखोर सक्रिय हो जाते हैं। मिलावटखोरों की कमर तोड़ने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी और निरीक्षकों ने भी छापेमारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को टीम ने शहर में ही पांच प्रतिष्ठानों पर जांच की। जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए गए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डा. चमनलाल ने बताया कि मुहल्ला जामिया नगर में मौ. शादाब के प्रतिष्ठान से एक नमकीन का नमूना लिया गया। वहीं किदवई नगर के खालापार में फरीद के प्रतिष्ठान से बतीसे का नमूना लिया गया। लंबा बाजार स्थित मौ. अनीश के प्रतिष्ठान से चटपटी स्वादिष्ट गोली, कूकड़ा से आशू गर्ग के प्रतिष्ठान से कचरी का और नवीन मंडी स्थल से साेनू गोयल के प्रतिष्ठान से शुगर बायल्ड का नमूना लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है। परिणाम आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में डा. विकास कुमार, डा. अनिल कुमार कौशल, मनोज कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
