मुहर्रम पर खुलेंगे स्कूल, जानिए कारण
LP Live, Desk: मुहर्रम के पर्व पर अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में बेसिक और माध्यमिक विद्यालय खुले रहेंगे। उतर प्रदेश संयुक्त शिक्षा निदेशक भगवत सिंह ने पत्र जारी कर सभी डीआइओएस को 29 जुलाई और 30 जुलाई को विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि मुजफ्फरनगर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मुहर्रम का अवकाश यथावत रखने के निर्देश दिए हैं, लेकिन शिक्षा निदेशक के आदेश के पालन में उत्तर प्रदेश के विद्यालय खुलेंगे। मुजफ्फरनगर डीआइओएस धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शिक्षा निदेशक के आदेश हैं कि विद्यालय खोले जाएं और कार्यक्रम दिखाया जाए। वहीं बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि स्थिति असमंजस वाली हो रही है। लखनऊ का आदेश है कि विद्यालय खोले जाएं, लेकिन शनिवार को मुहर्रम का पर्व भी है। लखनऊ के आदेश का पालन किया जाना भी जरूरी है। वहीं निजी स्कूल संचालकों ने छात्रों का अवकाश घोषित किया है, लेकिन अध्यापकों को बुलाया है।
–