
LP Live, Muzaffarnagar: एमजी पब्लिक स्कूल में स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल की 103वीं जयंती समारोह श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों ने उनके आदर्शों और वैचारिक मूल्यों के साथ ही समाज तथा धर्म के प्रति उनके सेवा समर्पण को याद करते हुए उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। 


एमजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल की जयंती एमजी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल उनकी पत्नी मधु गोयल, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष भीमसैन कंसल आदि ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद हरबंस लाल गोयल के जीवन दर्शन, आदर्श और विचारों को प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने सभी के सामने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्रा गौरी और सोनाक्षी ने श्रीमद भागवत गीता के श्लोक प्रस्तुत कर जीवन के सच का परिचय कराया। छात्रा निहारिका वर्मा, अक्षिता गोयल और छात्र सक्षम द्वारा पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से उनके द्वारा स्थापित किए।

इस दौरान विद्यालयी हिंदी भाषण प्रतियोगिता में गु्रप-ए में विजेता रहे बच्चों को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इनमें अनन्या रंधावा एमजी वर्ल्ड विजन प्रथम, सर्वज्ञा गुप्ता एसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, दीपांशी जीसी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। नालंदा पब्लिक स्कूल की चांदनी त्यागी को सांत्वना और एमजी पब्लिक स्कूल की मैत्री शर्मा को स्पेशल प्राइज के लिए चुना गया। ग्रुप-बी में कृष देशवाल मेपल्स अकादमी बुढ़ाना प्रथम, कृष्णा जोशी एसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, कनिष्का दयाल जीसी पब्लिक स्कूल व निशी ग्रोवर सेंट जेवियर स्कूल मीरापुर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। श्रेया मूंधडा जीडी गोयनका को सांत्वना पुरस्कार तथा आशी एमजी पब्लिक स्कूल को स्पेशल प्राइज के लिए सम्मानित किये गए। इसके साथ ही एमजी पब्लिक स्कूल के चार सहायक कर्मचारियों को साइकिल भेंट की गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक कंसल, आलोक स्वरूप, सुखदर्शन सिंह, बेदी, डा. मृणालिनी अनन्त, रीना, राशि चौधरी आदि मौजूद रहे।











Total views : 86677