
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। ठंड और शीतलहर का प्रकोप कम होने की बजाए बढ़ता रहा है। इस स्थिति में स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए बीएसए मुजफ्फरनगर संदीप कुमार ने 13 जनवरी की शाम फिर से पत्र जारी कर दिया। इसमें अवगत कराया कि शीतलहर और ठंड के चलते 14 जनवरी को भी जिले में कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 14 जनवरी दिन बुधवार को कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगे। यह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा। प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
Post Views: 456













Total views : 182823