
LP Live, Muzaffarnagar: शारदेन विद्यालय के केजी विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों को शनिवार को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। उन्हें स्कूल के शिक्षक मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर लेकर पहुंचे। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी पुलिस से मिलवाकर रेलवे की कार्यप्रणाली समझाने के प्रयास हुए। स्कूली बच्चों को रेलवे स्टेशन के संचालन, यात्री सुरक्षा, और माल परिवहन के बारे में जानकारी दी गई।
शनिवार को स्कूल के शिक्षक बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। छात्रा अनाया को कुछ समय के लिए जीआरपी थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठाया गया। इस अवसर पर छात्रा ने थाने में बैठकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया और फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक पवन चौधरी से भी बच्चों को मिलाया गया। उन्होंने रेलवे के संचालन के बारे में बच्चों का मार्गदर्शन किया।प्रधानाचार्या धारा रतन ने यह भ्रमण बच्चों के लिए अन्यंत महत्वपूर्ण बताया।
Post Views: 44













Total views : 86306