स्कूली बच्चों ने बनाई श्रीराम नाम की मानव श्रृंखला
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज में शनिवार को अयोध्या में होने वाली श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने स्कूल के मैदान में श्रीराम नाम की मानव श्रृंखला बनाई, जो काफी आकर्षक रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक संदीप कुमार व प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने श्रीराम की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। इस अवसर पर राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन और लोगों के संघर्ष की कहानी सुनाई गई। इसके बाद सभी विद्यार्थियों के द्वारा श्रीराम नाम की मानव श्रृंखला बनाई। श्रृंखला बनाकर विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर ममता मलिक, रेनू चौधरी, ज्योति पाल, प्रभा यादव, पूजा राठी, विक्रांत, राजीव सिरोहा, आदित्य बालियान, राजीव कुमार, संजीव मलिक, विपिन, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।