उत्तर प्रदेशराजनीति
फिशरमैन कांग्रेस कमेटी का सत्याग्रह 18 नवंबर को


LP Live, Muzaffarnagar: फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मुजफ़फरनगर डीएम कार्यालय पर अति पिछडा अधिकार को लेकर सत्याग्रह होगा। फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं आल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य तथा बुढाना प्रत्याशी ई देवेंद्र कश्यप ने बताया कि अति पिछडा आरक्षण अधिकार को लेकर डीएम कार्यालय पर 18 नवंबर को अनश्चित कालीन सत्याग्रह किया जाएगा, जिसमे आठ मुख्य मांगे रहेंंगी। मछुआ समुदाय, अति पिछडी जातियों के आरक्षण, जातिगत जनगणना व गुड खांडसााारी कोल्हुओं की समस्याएं भी प्रमुखता से उठाई जाएगी।
