
LP Live, Muzaffarnagar: सरदार पटेटल की जयंती पर मुजफ्फरनगर में दो किलोमीटर की तिरंगा दौड़ होगी। उनकी जयंती जन उत्सव के रूप में मनेगी।
भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि अखंड भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पूर्ववर्ती सरकारों ने वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे वास्तव में पात्र थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री बनने के योग्य थे, किंतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इच्छा से यह जिम्मेदारी पं. जवाहरलाल नेहरू को मिली। इसके बावजूद सरदार पटेल ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए रियासतों का विलय कर अखंड भारत की स्थापना में ऐतिहासिक योगदान दिया।
राज्यमंत्री ने बताया कि आगामी 31 अक्तूबर को सरदार पटेल जयंती जन-उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर जीआईसी मैदान से सुबह छह बजे दो किमी की तिरंगा दौड़ आयोजित होगी, जिसमें छात्र, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक, व्यापारी, किसान और समाज के सभी वर्ग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भाजपा का नहीं, बल्कि सभी वर्गों और दलों का साझा उत्सव होगा। साथ ही शिक्षण संस्थानों में खेलकूद प्रतियोगिताएं, विधानसभा सम्मेलनों और बूथ स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, एकता और अखंडता का संदेश प्रसारित करना है। प्रेस वार्ता में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, जिला प्रभारी सूर्य प्रकाश पाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊटवाल, रामकुमार सहरावत, अभिषेक चौधरी, संजय गर्ग और विशाल समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 60













Total views : 86302