बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय प्रतियोगिता में सहारनपुर निकला आगे
LP Live, Muzaffarngar: चौधरी चरण सिंह स्पाेटर्स स्टेडियम में शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। इसमें मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतिभाएं दिखाई। मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चैंपियनशिप सहारनपुर के नाम रही।
बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर शुभम शुक्ला, शामली बीएसए कुमारी कोमल ने अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड्स ने भी कैंप व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया। एडी बेसिक संजय कुमार कुशवाहा ने शिक्षा के साथ-साथ खले प्रतियोगिताओं से बच्चाें को जोड़ने के लिए शिक्षा अधिकारियों को जागरूक किया। इसके बाद मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दौड, कबड्डी, वालीबाल, लम्बी कूद, ऊंची कूद, बैडमिन्टन, खो-खो, फुटबाल, जिम्नेस्टिक आदि विभिन्न खले प्रतियोगिताएं देर शाम तक हुई। इसमें प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान 100 मीटर दौड, लम्बी कूद व खो-खो में जनपद शामली को मिला। वहीं 50 मीटर व 400 मीटर दौड में मुजफ्फरनगर तथा 200 मीटर दौड में सहारनपुर प्रथम रहा। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग में मुजफ्फरनगर ने 400 मीटर दौड, लम्बी कूद व जिम्नास्टिक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शामली ने 50 मीटर, 100 मीटर व 200 मीटर दौड, खाे-े खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं में शामली ने 100 मीटर, 200 मीटर व 600 मीटर दौड, खो-खो, हाकी व बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गाला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कदू व लम्बी कूद में जनपद सहारनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मुजफ्फरनगर ने 400 मीटर दौड, फुटबाल व वालीबाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग में मुजफ्फरनगर ने 600
मीटर दौड, ऊंची कूद व वालीबाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 100 मीटर दौड, रिले दौड, खो-खो प्रतियोगिता, गोला फेंक वचक्का फेंक में शामली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही सहारनपुर ने 200 मीटर दौड, लंबी कूद, बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ओवर आल सहारनपुर जिले की टीम को विजेता चुना गया। समापन अवसर पर डायट प्राचार्य संजय रस्तौगी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफीवप्रसस्ति पत्र देकर सम्मानिकिया। प्रतियोगिता में सभी ब्लाक के बीइओ, माेनिका राठी, राखी चौधरी, वंदना बालियान, संध्या चौधरी, संजीव बालियान, राजेन्द्र शर्मा आदि का सहयोग रहा।