शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों को किया सम्मानित
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक प्रधानाचार्य परिषद के तत्वावधान में सोमवार को जनपदीय शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी हुई। जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज में हुई संगोष्ठी के दौरान सत्र 2022-23 में सेवानिवृत्त हो चुके प्रधानाचार्यों को सम्मानित भी किया गया। सभी प्रधानाचार्यों ने शिक्षा बेहतर करने पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रेमपुरी स्थित जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज में जनपदीय शैक्षिक अन्नयन संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहारनपुर संयुक्त शिक्षा निदेशक सहस्रांशु सुमन राणा, डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान संगठन के प्रांतीय संरक्षक देवकृष्ण शर्मा का स्वागत किया। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों के साथ सत्र 2022-23 में सेवानिवृत्त हुए जौला के पाशर्वनाथ जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र, आर्य कन्या इंटर कालेज बुढ़ाना से अरुणा त्यागी, जनता इंटर कालेज बाढ़ से योगेंद्र पाल सिंह को शाल उठाकर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्या सरिका जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से एकजुटता बनी रहती है। उन्होंने कहा, जनपद के विद्यालयों को छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करना और अनुशासन कायम करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। संगोष्ठी में रविशंकर तिवारी, डा. बिरेंद्र प्रताप सिंह, डा. सुखपाल सिंह तोमर, रमाशंकर गुप्त, डा. इंद्रभूषण सिंह पटेल आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पंकज जैन, राजेश जैन, अंकुर जैन, वैभव जैन आदि मौजूद रहे।