उत्तर प्रदेश
जौली में कैबिनेट मंत्री और विधायकों ने लगाए पौधे


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व मीरापुर विधानसभा प्रभारी अनिल कुमार गांव जौली में पौधारोपण किया। पूर्व विधायक मटरूमियां के फार्म हाऊस में हुए पौधारोपण कार्यक्रम में भाजपा के अन्य नेता भी शामिल रहे, जिन्होंने पौधारोपण करने के लिए अन्य लोगों को जागरूक किया।
जौली निवासी शहजाद मसगर पुत्र पूर्व विधायक मटरूमियां ने बताया कि शनिवार को उनके फार्म हाउस सहित जौली में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ, जिसमें अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने पौधारोपण किया। इस दौरान अन्य पौधों के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें विशाल बनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली खां, पूर्व विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उंटवाल, अजित राठी, सरताज महेंदी, गय्यूर आदि मौजूद रहे।
