लाल-नीली बत्ती लगाने पर नेता जी की कार सीज, पैदल गए घर, देखे वीडियो


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक सिंह ने पहली कार्रवाई धमाकेदार की। सोमवार की देर रात महावीर चौक पर अपनी लग्जरी कार में अवैध रूप से लाल नीली बत्ती लगाकर खड़े भाजपा नेता की कार को एसएसपी ने सीज करा दिया। कार को सिविल लाइन पुलिस अपने साथ ले गई। जिसके बाद नेताजी को पैदल ही घर का रास्ता नापना पड़ा।
दरअसल, सोमवार की शाम एक ब्लैक कलर की लग्जरी कार महावीर चौक पर खड़ी थी। कार के अंदर ड्राइवर बैठा हुआ था और कार की अवैध लाल-नीली लाइट बिलिंग कर रही थी। इसी दौरान महावीर चौक से प्रकाश चौक की तरफ एसएसपी अभिषेक सिंह जा रहे थे तो उनकी नजर उक्त कार पर पड़ी। टीम के साथ वह कार के पास पहुंच गए। ड्राइवर से कार के मालिक की जानकारी ली। इसी दौरान पूर्व सीएमएस के बेटे निधीश राज गर्ग वहां पहुंचे गए, जिसके बाद एसएसपी ने अवैध बत्ती से सोआफ करने को लगाई लाइट पर उन्हे जमकर फटकार लगाई। #SSP ने तुरंत पुलिस कर्मियों को कार #सीज करने के निर्देश दिए । इसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी पहुंचे और कार सीज कराने की कारवाई कराई। कार सीज होती देख भाजपा नेता एक मंत्री को काल करते रह गए, लेकिन कार को लेकर पुलिस थाने पहुंच गयी। अंत में नेता जी को पैदल हो घर की तरफ जाना पड़ा।
