
LP Live, Muzaffarnagar: नवरात्रि, दशहरा एवं अन्य आगामी पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत खादुय सुरक्षा विभाग ने नवीन मंडी में छापेमारी की। सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के नेतृत्व में निरीक्षकों ने आढ़तियों के प्रतिष्ठानों पर फल व सब्जियों की गुणवत्ता देखते हुए नमूने संग्रहित किए।


नवीन मंडी स्थल खतौली में उस्मान फ्रूट कंपनी के मालिक इकबाल अहमद, मांगेराम, नीरज कुमार फ्रूट कंपनी, राजा रामनद फ्रूट कंपनी, आमिर फ्रूट कंपनी, त्यागी फ्रूट एवं वेजिटेबल, नारंग आलू कंपनी एवं कृष्ण मोहन शीत ग्रह प्रतिष्ठानों पर जांच की। वहीं नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर में बालाजी आलू कंपनी , शाकंभरी आलू कंपनी ,श्री दीप शिवा आलू कंपनी, वर्णिका शिव आलू कंपनी आदि पर छापेमारी की गई। टीम ने इस दौरान आलू के रंग की गुणवत्ता देखी। जानसठ रोड मुजफ्फरनगर स्थित वृषांक सुपर मार्केट से विजय प्रताप सिंह से मूंगफली की गिरी तथा काजू के कुल दो विधिक नमूने संग्रहित किया। इसके अलावा एटूजेडी रोड पर नन्द डेरी से पनीर, आबूपुरा स्थित सुनील डेरी से घी के नमूने संग्रहित किए गए। जय हिंद डेरी अबूपूरा से पनीर का नमूना लिया गया। इसके अलावा भगवती ट्रेडर्स से संदेह के आधार पर रिफाइंड, राइस ब्रान ऑयल का नमूना संग्रहित किया। सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि कुल छह नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।












Total views : 86821