मुजफ्फरनगर के प्राइवेट अस्पतालों में छापेमारी
LP Live, Muzaffarnagar: दिल्ली के बेबी शिशु केयर केंद्र में आग लगने पर हुई बड़ी घटना के बाद स्थानीय अधिकारी भी नींद से जाग गए। मंगलवार को शहर के तीन बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के नर्सिंग होम पर छापेमारी हुई। इस दौरान मरीजों की भीड़ और अस्पतालों में सुरक्षा इंतजामों को देखा गया। सीएमओ ने सभी निर्सिंग होम को प्रमाण पत्र व शपथ पत्र कार्यालय में जमा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
बढ़ते तापमान के कारण अपर मुख्य सचिव गृह के आदेश पर अस्पताल ,नर्सिंग होम विशेषकर बच्चों के अस्पताल आदि में सीएमओ निरीक्षण के आदेश मिले। इस प्रक्रिया के चलते मंगलवार को फायर आडिट ,इवेक्युएशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को लेकर निरीक्षण हुआ। एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने टीम के साथ सदर बाजार स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। इसके बाद सरकुलर रोड स्थित श्री साईं हॉस्पिटल तथा अंसारी रोड स्थित डा. एसआर हास्पिटल में निरीक्षण हुआ। इस दौरान फायर आडिट, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था देखी। सीएमआ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया, सभी अस्पतालों नर्सिंग होम का निरीक्षण होगा। अस्पतालों को निर्देशित किया कि फायर रिस्क के अनुसार अग्नि सुरक्षा व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें तथा स्थल की क्षमता से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के दृष्टिगत विद्युत उपकरणों व तारों का इलेक्ट्रिकल ऑडिट कराकर विद्युत लोड के अनुसार उपकरण व तारों को अधिष्टापित कराया जाए। सीएमओ ने बताया कि तीन दिन के अंदर सभी नर्सिंग होम अपना 3 दिन के कार्य दिवस में अपना प्रमाण पत्र व शपथ पत्र कार्यालय में जमा कराएंगे। ऐसा नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।