अपराधउत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर के आनंदपुरी में पंजाब पुलिस की दबिश
LP Live, Muzaffarnagar: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित एक सर्राफ की दुकान पर पंजाब के भटिंडा पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने ज्वेलर को हिरासत में ले लिया। भटिंडा पुलिस दो चोरों को साथ लेकर आई थी। आरोप है कि चोरी ने चोरी के जेवरात उक्त सर्राफ की दुकान पर बेचे थे। स्थानीय पुलिस के सहयोग से भटिंडा पुलिस सर्राफ को लेकर थाने पर आयी थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसने चोरी के कोई जेवरात नहीं खरीदे है। हालांकि काफी देर तक पूछताछ के बाद भटिंडा पुलिस सर्राफ को तीन दिन का नोटिस देकर वापस लौट गयी।