एटूजेड कालोनी में पकड़ा गया देह व्यापार का धंधा
LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एटूजेड कालोनी में एक फ्लैट में पुलिस ने चल रहे अनैतिक कार्य के अवैध धंधें को पकड़ा है। पुलिस ने फ्लैट से तीन महिलाओं के साथ एक युवक को पकडा है। पुलिस को फ्लैट से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। सूचना पर एसडीएम सदर व सीओ मंडी के निर्देशन में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने फ्लैट में छापेमारी की थी। महिलाओं ने फ्लैट को पिछले दो महीने से किराए पर ले रखा था। सीओ मंडी की तरफ से सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
मंगलवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की नई मंडी क्षेत्र की एटूजेड कालोनी में स्थित एक फ्लैट में अनैतिक कार्य का अवैध धंधा चल रहा है। एसडीएम परमानंद झा व सीओ मंडी रुपाली राय चौधरी के साथ नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने शाम के समय फ्लैट में छापेमारी की। नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फ्लैट में तीन महिलाओं के साथ एक युवक को मौके से पकडा गया है। फ्लैट से पुलिस को आपत्तिजनक सामान भी मिला है। उन्होंने बताया कि पकडी गयी एक महिला बागपत, दूसरी महिला दिल्ली व तीसरी महिला मुरादाबाद जनपद की रहने वाली है। ग्राहक के तौर पर पकडा गया युवक शहर के सरवट का रहने वाला है। बागपत की महिला ने पिछले दो माह पूर्र्व यह फ्लैट किराए पर लिया था। तभी से महिलाए यहां अनैतिक कार्य का धंधा चोरी से चला रही थी। पकडी गयी महिलाओं के संबंध में जानकारी की जा रही है। महिलाओं व पकडे गए युवक को पुलिस हिरासत में लेकर थाने पर ले आयी है। सीओ मंडी की तरफ से पकडी गयी महिलाओं व युवक के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। पुलिस बुधवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। बरामद आपत्तिजनक सामान को सील कर दिया गया है।