पीआर पब्लिक स्कूल में अंबेडकर जयंती व वैशाखी पर हुआ कार्यक्रम
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में एक विशेष प्रार्थना सभा में संविधान के जनक, भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती और वैशाखी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। स्कूल प्रांगण में उपस्थित सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कक्षा 10 के बच्चों द्वारा अंबेडकर के जीवन की घटनाओं को चरितार्थ करते हुए एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।
इस लघु नाटिका ने सभी को भावविभोर कर दिया। स्कूल के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक प्रवीण जयसवाल ने बच्चों को उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं से अवगत कराया। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने बच्चों को बताया कि किसी भी महापुरुष या महान विभूति से जुड़े पर्वों को मनाना तभी सार्थक है। जब हम उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में उतारते हैं। जिस प्रकार अंबेडकर जी ने अपने जीवन में अनेक चुनौतियों के होते हुए भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर हमें एक बेहतर संविधान दिया है ठीक उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर उनको प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए। बताया कि इस दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने भी बच्चों को जाति, धर्म से ऊपर उठकर मिलजुल कर बिना किसी भेदभाव के सभी पर्वों को मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर लव कुमार, भानु गुप्ता, शिखा , बीना और निशू आदि का योगदान रहा।